भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव की चर्चा
मनीगाछी. राजा शिव सिंह क ा गढ़ गोढि़यारी के बजरंग बली स्थान में विगत 19 जनवरी से चल रहे श्री मद्भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर कथा वाचक वृंदावन से आये हरिशंकर जी महाराज ने कृष्ण के जन्म संबंधी गूढ रहस्यों को विस्तार से रखा. सैकड़ों नर-नारी इस […]
मनीगाछी. राजा शिव सिंह क ा गढ़ गोढि़यारी के बजरंग बली स्थान में विगत 19 जनवरी से चल रहे श्री मद्भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर कथा वाचक वृंदावन से आये हरिशंकर जी महाराज ने कृष्ण के जन्म संबंधी गूढ रहस्यों को विस्तार से रखा. सैकड़ों नर-नारी इस आध्यात्मिक प्रवचन का आनंद लिये.