प्रशासनिक पहल पर हटी विवादित जमीन पर बनी झोपड़ी
हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में एसडीओ कोर्ट में चल रहे मामले की जमीन पर 21-22 जनवरी की रात एक गुट के लोगों ने चार-पांच झोपड़ी खड़ी कर दी़ सुबह जब दूसरे गुट के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व सीओ को दी़, तो सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता व एपीएम थानाध्यक्ष अशोक […]
हायाघाट. एपीएम थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में एसडीओ कोर्ट में चल रहे मामले की जमीन पर 21-22 जनवरी की रात एक गुट के लोगों ने चार-पांच झोपड़ी खड़ी कर दी़ सुबह जब दूसरे गुट के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व सीओ को दी़, तो सीओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता व एपीएम थानाध्यक्ष अशोक कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया़ सीओ व थानाध्यक्ष ने घंटांे समझाया तब जाकर झोपड़ी बनाने वाले लोगों ने अपनी अपनी झोपड़ी हटायी़ ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पूर्व से इस जमीन पर दोनों गुटों के बीच मामला कोर्ट में चल रहा है़ सीओ श्री गुप्ता ने बताया कि इस जमीन पर धारा 145 के तहत एसडीओ कोर्ट में मामला चल रहा है़ फिलहाल दोनों गुटों को यथास्थिति बनाये रखने को कहा गया है़