परचाधारियों को दिलाया जा रहा कब्जा

बिरौल. डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार के सख्त निर्देश के बाद विभिन्न अंचल के सीओ ने बेदखल भूमि को कब्जा दिलाने के लिये ऑपरेशन भूमि दखल दिलवाने की मुहिम शुरू की. अंचलाधिकारी धीर बालक राय ने करीब दो दिनों से पुलिस फोर्स के साथ बेदखलों को भूमि पर कब्जा दिलवा रहे हैं. मालूम हो कि अंचल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 9:02 PM

बिरौल. डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार के सख्त निर्देश के बाद विभिन्न अंचल के सीओ ने बेदखल भूमि को कब्जा दिलाने के लिये ऑपरेशन भूमि दखल दिलवाने की मुहिम शुरू की. अंचलाधिकारी धीर बालक राय ने करीब दो दिनों से पुलिस फोर्स के साथ बेदखलों को भूमि पर कब्जा दिलवा रहे हैं. मालूम हो कि अंचल के रोहार, नेउरी, सोनबेहट,पोखराम, जगदीशपुर, रामनगर, साहो, पटनीया, डुमरी, भैनी, रसलपुर, नारायणपुर, उछटी, सुपौल सहित विभिन्न पंचायतों में अवैध कब्जा वाले लोगांे को नोटिस भेज रहे हैं. सीओ ने बताया कि कुल 121 लोगो को नोटिस जारी की गयी है. इसमें नवटोल गांव के समीप महादेव मंदिर परिसर पर दो लोगों को कब्जा दिलाया गया है, वहीं नवटोल चौक स्थित सड़क किनारे अवैध ढंग से कब्जा जमा कर बैठे लोगांे को भूमि खाली कराने का अल्टीमेटम जारी किया है. सीओ ने बताया कि सरकारी भूमि का सीमांकन पहले होता है उसके बाद ही वंचित लोगों को कब्जा दिलाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version