नियोजित शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम

दरभंगा. लंबित मानदेय भुगतान को लेकर गुरुवार को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार की जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित विरोध प्रदर्शन में नियोजित शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. संघ के संयोजक मनोज कुमार राय व उपसंयोजक संजीत झा सुमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 9:02 PM

दरभंगा. लंबित मानदेय भुगतान को लेकर गुरुवार को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार की जिला इकाई के तत्वावधान में आयोजित विरोध प्रदर्शन में नियोजित शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. संघ के संयोजक मनोज कुमार राय व उपसंयोजक संजीत झा सुमन ने कहा कि जब राशि की कमी नहीं है तो शिक्षकों का मानदेय क्यों लंबित रखा गया है. अन्य जिलों की तरह हम शिक्षकों का मानदेय भी ऑनलाइन देने की व्यवस्था की जाये. हमारा यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन है. मानदेय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा. कार्यक्रम में सतीश कुमार चौधरी, रंजीत कुमार यादव, रामलखन मंडल, मुस्तफीज अहमद, मनीष कुमार राय, वीणा कुमारी, संजीत शर्मा, राजा राम आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version