ुश्यामा मंदिर में सत्संग व भजन आयोजित
दरभंगा. श्यामा मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में गुरुवार को माघी नवरात्रा के दूसरे दिन विशेष सत्संग व भजन का आयोजन किया गया है. भागवत मर्मज्ञ आचार्य हेमचंद्र ठाकुर, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई व मिथिलेश ठाकुर ने दीप जला कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डा. ममता ठाकु र के गाये भगवती गीत से कार्यक्रम की शुरुआत […]
दरभंगा. श्यामा मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में गुरुवार को माघी नवरात्रा के दूसरे दिन विशेष सत्संग व भजन का आयोजन किया गया है. भागवत मर्मज्ञ आचार्य हेमचंद्र ठाकुर, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई व मिथिलेश ठाकुर ने दीप जला कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डा. ममता ठाकु र के गाये भगवती गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस अवसर पर डा. विश्राम तिवारी ने सत्संग के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए ईश्वर के स्वरुप पर भी प्रकाश डाला. पारस पंकज झा के संयोजन में भजन कार्यक्रम हुए जिसमें डा. ममता ठाकु र, अनुपमा मिश्रा, विभा झा आदि ने प्रस्तुति दी. इस अवसर पर प्रकाश पासवान, एमएम पाठक, रामनारायण मिश्र, डा. शंभुकांत झा, जय कुमार ठाकु र, दुर्गानंद ठाकु र आदि उपस्थित रहे. मंच संचालन व स्वागत डा. चौधरी हेमचंद्र राय ने किया.