सेना के जवान को दी गयी अंतिम विदायी

तारडीह. भारतीय सेना के जवान को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. भारतीय सेना में उतर प्रदेश के सिकंदराबाद में तैनात सिपाही मनीष चौधरी की सड़क दुर्घटना में सकरी फलाईओवर के पास गुरुवार को सड़क पार करते समय दुर्घटना में मौत हो गयी थी. लाश को पोस्टर्माटम के बाद उसे पैतृक गांव सकतपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

तारडीह. भारतीय सेना के जवान को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. भारतीय सेना में उतर प्रदेश के सिकंदराबाद में तैनात सिपाही मनीष चौधरी की सड़क दुर्घटना में सकरी फलाईओवर के पास गुरुवार को सड़क पार करते समय दुर्घटना में मौत हो गयी थी. लाश को पोस्टर्माटम के बाद उसे पैतृक गांव सकतपुर थाना क्षेत्र के शेर पुर लाया गया. शव को भारतीय वायु सेना एमडब्लयू विमल कुमार एनसीसी के सुबेदार दलबाग सिंह सकतपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने सलामी दी. बताते चलें कि कृष्णकांत चौधरी मध्यम परिवार के किसान हैं और इनके दो पुत्रों में बड़ा बेटा गुजरात में निजी कंपनी में कार्यरत है. छोटा बेटा मनीष चौधरी ने 19 मार्च 2012 को भारतीय सेना में सिपाही के पद पर सिकंदराबाद में योगदान दिया था. दोनों भाई अविवाहित है. मनीष छुट्टी पर गांव आया था और गुरुवार को अपने किसी परिचित को दरभंगा मोटरसाइकिल लाने के लिये जाने के दौरान सकरी फ्लाई ओवर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया. जिनका शुक्रवार को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Next Article

Exit mobile version