सड़क दुर्घटना में दो जख्मी
फोटो-फारवार्डेडकुशेश्वरस्थान. स्टेट हाइवे 56 बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्यमार्ग के सतीघाट में मोटरसाइकिल व पिकअप के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में शुक्रवार को दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघिया थाना के कंजाड़ा गांव निवासी राजेंद्र साह (65) तथा हसनपुर थाना के देबरा गांव निवासी पशुपति सिंह उर्फ झुनझुन सिंह अपने हीरो […]
फोटो-फारवार्डेडकुशेश्वरस्थान. स्टेट हाइवे 56 बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्यमार्ग के सतीघाट में मोटरसाइकिल व पिकअप के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में शुक्रवार को दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघिया थाना के कंजाड़ा गांव निवासी राजेंद्र साह (65) तथा हसनपुर थाना के देबरा गांव निवासी पशुपति सिंह उर्फ झुनझुन सिंह अपने हीरो होंडा पैशन प्रो गाड़ी नंबर (बीआर 09 एन 5598) से कुशेश्वरस्थान से वापस अपने घर जा रहे थे. इसी बीच रोसड़ा से पानी की बड़ी बोटल लेकर तेज गति से आ रही पिकअप वैन के चालक का संतुलन बिगड़ जाने से सतीघाट हाइस्कूल चौक से महज कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसमे मोटरसाइकिल चालक पशुपति सिंह तथा सवार राजेंद्र साह गंभीर रुप से घायल हो गये. वहीं बाइक के आगे का पहिया सहित गाड़ी चकनाचूर हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को पीएचसी सतीघाट में भर्ती कराया. जहां प्रभारी डॉ वाणिश झा ने हालत नाजुक देख उचित इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने सहायक अवर निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह को घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंचे सहायक अवर निरीक्षक श्री सिंह पिकअप एवं बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.