प्रशिक्षण लेकर वापस लौटे छह गोताखोर

फ ोटो-फॉरवार्डेडबहादुरपुर . आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के छह लोगोंं को गोताखोरी क ा प्रशिक्षण दिया गया. इसको लेकर शुक्रवार को सीओ गिन्नी लाल प्रसाद ने सभी गोताखोरों को आपदा से संबंधित कई दिशा निर्देश दिये साथ ही आपदा से समय पर निबटने के लिए गोताखोर से विस्तृत जानकारी ली गयी. इसमें नरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

फ ोटो-फॉरवार्डेडबहादुरपुर . आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के छह लोगोंं को गोताखोरी क ा प्रशिक्षण दिया गया. इसको लेकर शुक्रवार को सीओ गिन्नी लाल प्रसाद ने सभी गोताखोरों को आपदा से संबंधित कई दिशा निर्देश दिये साथ ही आपदा से समय पर निबटने के लिए गोताखोर से विस्तृत जानकारी ली गयी. इसमें नरेश मुखिया, उदेश मुखिया, महेश सहनी, पिकेश यादव, संतोष यादव एवं श्याम मांझी को जिला से आपदा से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन को प्रशिक्षित करने के लिए भेजा गया था. सीओ श्री प्रसाद ने बताया कि आये दिन नदी, तालाब में डूबने से निबटने के लिए छह लोगों को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था. सभी प्रशिणार्थी क ी लिखित व पै्रक्टिकल परीक्षा ली गयी, बाद में सभी को प्रमाण पत्र दिया गया. अब आपदा के समय एनडीआरएफ की जगह इन सभी लोगों से काम लिया जायेगा. प्रथम चरण में प्रखंड से छह लोगों को प्रशिक्षण के लिए आपदा प्रबंधन विभाग भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version