जंकशन पर युवक की लाश बरामद

नये फरमान से बढ़ी कर्मियों की परेशानी दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर यूटीएस टिकट काउंटर के बारह पोर्टिको में शुक्रवार को एक 30 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई. जीआरपी ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार के अनुसार वह भिखारी था. पिछले दो-तीन दिनों से वही पड़ा था. जानकारी के मुताबिक यूटीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

नये फरमान से बढ़ी कर्मियों की परेशानी दरभंगा. दरभंगा जंकशन पर यूटीएस टिकट काउंटर के बारह पोर्टिको में शुक्रवार को एक 30 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई. जीआरपी ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार के अनुसार वह भिखारी था. पिछले दो-तीन दिनों से वही पड़ा था. जानकारी के मुताबिक यूटीएस के बाहर एक युवक को बेसुध पड़ा देख रेलकर्मी ने मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा साहु को इसकी सूचना दी. सूत्रों के अनुसार उन्होंने पहले मेमो भेजने को कहा. हालांकि जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि वे अस्पताल में रोगी के स्वास्थ्य परीक्षण में व्यस्त थी. तत्काल उन्होंने एक स्वास्थ्यकर्मी को वहां भेज दिया था. मौका मिलते ही खुद वहां पहुंची. इधर जीआरपी थानाध्यक्ष ने भी नया फरमान जारी कर दिया. उन्होंने मेमो मिलने के बाद फर्द बयान दर्ज कराने को कहा. पुरानी परंपरा का हवाला देने पर वे नहीं माने और कहा कि फर्द बयान के बाद ही वे मेमो लेंगे. यहां बता दें कि इस तरह की घटना होने पर रेलवे की ओर से मेमो जीआरपी को दिया जाता है. साथ ही अज्ञात शव होने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए राशि का भी प्रावधान है. इस संंबंध में थानाध्यक्ष ने संपर्क करने पर कहा कि मेमो तो आवश्यक है ही लेकिन अब फर्द बयान का भी आदेश आ गया है. करीब सात-आठ माह पूर्व इस तरह का आदेश उपर से आया है. इधर इस नयी व्यवस्था से रेलकर्मी खुद को असहज महसूस रहे हैं. उनका कहना है कि वे अपनी ड्यूटी करेंगे या फिर फर्द बयान दर्ज करा कोर्ट का चक्कर लगायेंगे.

Next Article

Exit mobile version