सड़क दुर्घटना में एक जख्मी
अलीनगर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयन्तीपुर चौक के निकट शुक्रवार को सड़क दुर्घटना मे अंटौर गांव निवासी कोरैल सहनी 40 बुरी तरह जख्मी हो गयी, जिन्हे गंभीर स्थिति मे स्थानीय लोग उठा लेकर इलाज के लिये ले गये. जबकि दूसरी ओर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उक्त बेनीपुर-बिरौल मुख्य सड़क को बांस बल्ले से […]
अलीनगर . बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयन्तीपुर चौक के निकट शुक्रवार को सड़क दुर्घटना मे अंटौर गांव निवासी कोरैल सहनी 40 बुरी तरह जख्मी हो गयी, जिन्हे गंभीर स्थिति मे स्थानीय लोग उठा लेकर इलाज के लिये ले गये. जबकि दूसरी ओर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उक्त बेनीपुर-बिरौल मुख्य सड़क को बांस बल्ले से घेरकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया है. घटना करीब 5 बजे शाम की हैं. जाम करने वालों मे महेश सहनी, मो. समीउददीन, लाल सहनी, गंगाराम सहनी,चन्द्र सहनी आदि का कहना है कि बेनीपुर से बिरौल की ओर जा रही एक पुलिस की जीप ने साइकिल सवार उक्त व्यक्ति को ठोकर मारकर भागने का काम किया है. इसलिए स्थानीय लोगों मे अधिक आक्रोश है. उक्त लोगों का कहना है की जख्मी व्यक्ति अपने रिश्तेदार जयंतीपुर निवासी देवन सहनी से मिलकर लौट रहा था.