अपने कौशल को समाज में बांटे : डीएम
दरभंगा. डीएम कुमार रवि ने कहा कि आपदा का अतिसंवेदनशील क्षेत्र दरभंगा है. इसके मद्देनजर ही मास्टर ट्रेनों को प्रशिक्षण देकर इसे समाज में कौशल बांटने की जिम्मेदारी दी गयी है. वे शुक्रवार को समाहरणालय स्थित आंबेदकर सभागार में आयोजित आपदा बचाव राहत किट वितरण के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने सभागार में उपस्थित 132 […]
दरभंगा. डीएम कुमार रवि ने कहा कि आपदा का अतिसंवेदनशील क्षेत्र दरभंगा है. इसके मद्देनजर ही मास्टर ट्रेनों को प्रशिक्षण देकर इसे समाज में कौशल बांटने की जिम्मेदारी दी गयी है. वे शुक्रवार को समाहरणालय स्थित आंबेदकर सभागार में आयोजित आपदा बचाव राहत किट वितरण के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने सभागार में उपस्थित 132 मास्टर ट्रेनरों को अनुशासित स्वयं सेवकों के रुप में काम करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि आवश्यकता हुई तो आप सभी बिहार के बाहर भी प्रशिक्षण के लिए भेजा जायगा. उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से अपने कर्त्तव्यों का निर्वाह्न ईमानदारीपूर्वक करने का आग्रह किया.