अनाज कालाबाजारी में पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार
बेनीपुर. सरकारी अनाज कालाबाजारी के आरोपित बहेड़ी प्रखंड के सुसारी पैक्स अध्यक्ष सह जनवितरण विक्रेता राजेंद्र यादव को गुरुवार की रात बहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक माह पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर कालाबाजारी के अनाज ले जाते एक पिकअप पर लदा लगभग 27 क्विंटल […]
बेनीपुर. सरकारी अनाज कालाबाजारी के आरोपित बहेड़ी प्रखंड के सुसारी पैक्स अध्यक्ष सह जनवितरण विक्रेता राजेंद्र यादव को गुरुवार की रात बहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक माह पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर कालाबाजारी के अनाज ले जाते एक पिकअप पर लदा लगभग 27 क्विंटल सरकारी खाद्यान्न को त्रिमुहानी से जब्त किया गया था. इसके विरुद्ध बेनीपुर एमओ शिव कुमार साहु के आवेदन पर बहेड़ा थना में गाड़ी के चालक पर कांड संख्या 540/14 दर्ज कर चालक को तत्काल जेल भेज दिया गया. इसी दौरान पुलिसिया पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि उक्त अनाज बहेड़ी प्रखंड के सुसारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के यहां से कहीं भेजा जा रहा था. इसी आलोक में बहेड़ा पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाइक बरामद बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के धरौड़ा चौक से विगत 13 जनवरी की रात चोरी गयी बीआर 7 के 6420 नंबर की बाइक को बहेड़ा पुलिस ने लावारिस अवस्था में त्रिमुहानी से बरामद किया.