पूर्व कुलपति डॉ लक्ष्मण झा की मनायी गयी पुण्यतिथि
घनश्यामपुर. प्रखंड विद्वान व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. लक्ष्मण झा की पंद्रहवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को उनकी पैतृक गांव रसियारी में मनायी गयी. उनके ज्येष्ट पौत्र सुमन कुमार झा ने उनकी समाधि पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण की. इस दौरान मौजूद विद्वान वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही सांस्कृतिक […]
घनश्यामपुर. प्रखंड विद्वान व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. लक्ष्मण झा की पंद्रहवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को उनकी पैतृक गांव रसियारी में मनायी गयी. उनके ज्येष्ट पौत्र सुमन कुमार झा ने उनकी समाधि पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण की. इस दौरान मौजूद विद्वान वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्र म का भी आयोजन किया गया. मौके पर विमल देव झा, कमल देव चौधरी, चंद्रमोहन झा, अजय कुमार झा, कृष्ण कुमार सहित दर्जनों विद्वान मौजूद थे. तीन सूत्री मांग को ले भाकपा माले का धरनाघनश्यामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय पर भाकपा माले ने तीन सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एरिया सचिव अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे की गयी. माले कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों में भूमिहीन को पांच डिसमिल बासभूमि देने, गरीबों को बासगीत का पर्चा देने, पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिलाने क ी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. बाद में अंचलाधिकारी संजय कुमार रजनीश के पहल पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुई. एरिया सचिव ने सीओ को मांग पत्र सौंपा. मौके पर बुधन मुखिया, बलदेव मंडल, कमलदेव यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.