ट्रैक्टर की ठोकर से युवक की मौत

अलीनगर . ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार अंदौली गांव निवासी 22 वर्षीय संतोष मुखिया की मौत शनिवार को पकड़ी चौक के निकट अलीनगर-आशापुर मुख्य सड़क मंे घटना स्थल पर ही हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब घंटे भर सड़क को जाम कर दिया. संतोष पकड़ी चौक से अपने गांव के लिये साइकिल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:02 PM

अलीनगर . ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार अंदौली गांव निवासी 22 वर्षीय संतोष मुखिया की मौत शनिवार को पकड़ी चौक के निकट अलीनगर-आशापुर मुख्य सड़क मंे घटना स्थल पर ही हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब घंटे भर सड़क को जाम कर दिया. संतोष पकड़ी चौक से अपने गांव के लिये साइकिल से लौट रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर ने उसके सिर को कुचलते हुये बगल के करीब दस फिट के गड्ढ़े में पलटी मार दिया. चालक भागने में सफल रहा. घटना को देख सुन कर जुटी भीड़ ने सड़क जाम किया तो घटना स्थल पर ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार, बीडीओ पवन कुमार ठाकुर, सीओ शशिरंजन प्रसाद यादव आदि पहुंच गये लोगों को बीडीओ ने समझाबुझाकर कबीर अंत्येष्टि व पारिवारिक लाभ की रकम देने का भरोसा दिलाते हुये जाम समाप्त करवाया तब पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोेस्टमार्टम के लिये भेज दिया. ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version