शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से हो रही पूजा

बिरौल . प्रखंड क्षेत्र के सरकारी और निजी संस्थान में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. इस अवसर पर विभिन्न जगह के पूजा स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकिया प्रस्तुत की गयी. वही सुपौल बाजार के महादलित बस्ती पसी खाना स्थित पूजा आयोजन समिति की ओर से कलश शोभाया़त्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:02 PM

बिरौल . प्रखंड क्षेत्र के सरकारी और निजी संस्थान में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. इस अवसर पर विभिन्न जगह के पूजा स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकिया प्रस्तुत की गयी. वही सुपौल बाजार के महादलित बस्ती पसी खाना स्थित पूजा आयोजन समिति की ओर से कलश शोभाया़त्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में 251 कुंवारी कन्याओं ने सुपौल बाजार के थाना चौक, हाट गाछी रामनगर ,बसस्टैंड होते हुये पूजा स्थल पर कलश स्थापित किया. वही नबटोल गांव मेंं आयोजित सरस्वती पूजा की शुभारंभ कलश शोभा यात्रा से हुई. इस अवसर पर पूजा समिति की और से तीन दिवसीय पूजा का आयोजन होता है. इसमें तीन दिनों तक यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होता है ,इधर निजी संस्थान के कृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल ,संटोबा पब्लिक स्कूल, लोटस पब्लिक स्कूल, न्यू नेशनल सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल सहित सभी जगहों पर पूजा मनायी जा रही है. फोटो -: कलश शोभायात्रा निकालती कुवॉॅॅरी कन्या, कृष्णा आइडीयल पब्लिक स्कुल,

Next Article

Exit mobile version