लड़के की रजामंदी के बाद बिना मोटरसाइकिल हुई शादी
कमतौल. ब्रहृमपुर पश्चिमी पंचायत के पौनद टोला पर शुक्रवार की रात एक जोड़े की शादी करायी गयी जो शनिवार को क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा़ कहा जाता है की लड़के के पिता ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करते हुए शादी की तिथि तय नहीं कर रहा था़ गांव आने पर लड़के ने […]
कमतौल. ब्रहृमपुर पश्चिमी पंचायत के पौनद टोला पर शुक्रवार की रात एक जोड़े की शादी करायी गयी जो शनिवार को क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा़ कहा जाता है की लड़के के पिता ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करते हुए शादी की तिथि तय नहीं कर रहा था़ गांव आने पर लड़के ने लड़की को देखा,शादी की रजामंदी जतायी़ पूर्व मुखिया राजेश यादव,गणेश दास,जय मांझी,संतोष पासवान आदि कई ग्रामीणों के सहयोग से आनन -फानन में बिना बारात के शादी की सभी रस्म अदायगी हुई.लड़का-लड़की ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने की कसमें खायी. सुबह गौतमाश्रम जाकर मंदिर में माथा टेका, पुजारी और महंथ से आशीर्वाद लिया़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के केवटसा बरुआरी गांव निवासी तेतर पासवान के पुत्र मिथिलेश पासवान की शादी पौनद गांव निवासी रमेश पासवान की पुत्री से खुशबू कुमारी से होनी थी़ सब कुछ तय हो चुका था़ मोटरसाइकिल दिये जाने की बात को लेकर रस्साकसी चल रही थी़ इसी बीच लड़के ने पौनद गांव आकर लड़की को देखा और शादी की तैयारी करने को कहा़ आनन-फानन में शादी की रस्म पूरी हुई़