मनायी गयी कर्पूरी जयंती
जाले . स्थानीय राढ़ी पश्चिमी पंचायत के महदई चौक स्थित पैक्स गोदाम के प्रांगण में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से जन-नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी़ बसपा जाले विधान सभा अध्यक्ष सह पंचायत के सरपंच मो़ गुलाब की अध्यक्षता में हुए इस समारोह का संचालन पार्टी के विधान सभा […]
जाले . स्थानीय राढ़ी पश्चिमी पंचायत के महदई चौक स्थित पैक्स गोदाम के प्रांगण में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से जन-नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी़ बसपा जाले विधान सभा अध्यक्ष सह पंचायत के सरपंच मो़ गुलाब की अध्यक्षता में हुए इस समारोह का संचालन पार्टी के विधान सभा महासचिव सुनिल कुमार मंडल ने किया़ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बसपा के प्रदेश सचिव रामलखन महतो ने कर्पूरी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार झुग्गी-झोपड़ी के लाल बिना धन के बिहार के मुख्यमंत्री के पद को सुशोभित किया उसी प्रकार पार्टी के गरीब कार्यकर्त्ता भी सच्ची निष्ठा, ईमानदारी एवं अपने मेहनत के बदौलत विधायक और सांसद बन सकता है़ बैठक में उपस्थित पार्टी के विशिष्ठ सदस्य राजेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीब एवं मजदूर का बेटा होते हुए भी कर्पूरी ठाकुर ने देश में बिहार का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है़ इसमें रविन्द्र नाथ ठाकुर, इन्द्रदेव महतो, राम विलास दास, गणेशी पासवान, ब्रज किशोर साह, उषा देवी, फूलो बैठा, दिनेश महतो, राजेश कुमार गामी, दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे़