आतंकी कार्र्रवाई की आशंका को ले हाई अलर्ट

नेपाल सीमा से आनेवाली ट्रेनांे में बढ़ायी गयी सुरक्षाश्वान दस्ता से हो रही गाडि़यों की जांचदरभंगा . आतंकवादियोंें के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत में आतंकी कार्रवाई की धमकी दिये जाने के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. खासकर नेपाल सीमा से होकर आनेवाली ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 11:02 PM

नेपाल सीमा से आनेवाली ट्रेनांे में बढ़ायी गयी सुरक्षाश्वान दस्ता से हो रही गाडि़यों की जांचदरभंगा . आतंकवादियोंें के द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत में आतंकी कार्रवाई की धमकी दिये जाने के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. खासकर नेपाल सीमा से होकर आनेवाली ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गयी है. वहीं श्वान दस्ते की मदद से सभी ट्रेनों की बोगियों में सघन जांच करायी जा रही है. इंटेलीजंेस ब्यूरो ने सभी प्रमुख विभागों को हाइ अलर्ट जारी करने के बाद रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक -चौबंद करने की मुहिम तेज कर दी है. बताया जाता है कि पाकिस्तान समर्थित जिहादी 28 जनवरी से पहले देश के प्रमुख स्थानों पर हमले कर सकते हैं. खुफिया ब्यूरो के द्वारा नेपाल के रास्ते आतंकियों के भारत में प्रवेश करने की आशंका जतायी गयी है. इस शनिवार को जयनगर, रक्सौल व निर्मली से आनेवाली गाडि़यों की आरपीएफ ने सघन जांच की. एक -एक ट्रेन में आरपीएफ के अधिकारियों ने जांच की. इसके लिए सीआइबी की टीम भी सक्रिय रही. किसी भी आपत्तिजनक सामान को बिना जांच नहीं जाने दिया जा रहा. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि मंडल मुख्यालय के द्वारा अलर्ट घोषित करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. ट्रेनों व स्टेशनों पर सादे लिबास में भी बल को तैनात रखा गया है. इधर एसएसपी मनु महाराज ने भी विशेष चौकसी बरतनी शुरु कर दी है. बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के अलावा जिला के प्रवेश स्थल पर विशेष जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version