/ू/रगुरु-शिष्य परम्परा को बचाने की जरुरत

/रप्रतिनिधि, जाले : विश्व के सभी सद्ग्रन्थ सत्य पर चलने की शिक्षा देते हैं़ फिर भी लोग आसानी से असत्य मार्ग अपना लेते हैं ़ असत्य मार्ग का फल बताये जाने पर भी लोग परहेज से भाग रहे हैं, जिसकी वजह से लोग अपार दुखों का सामना करते हैं़ सिर्फ सत्य ही प्राणियों को खुश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 12:04 AM

/रप्रतिनिधि, जाले : विश्व के सभी सद्ग्रन्थ सत्य पर चलने की शिक्षा देते हैं़ फिर भी लोग आसानी से असत्य मार्ग अपना लेते हैं ़ असत्य मार्ग का फल बताये जाने पर भी लोग परहेज से भाग रहे हैं, जिसकी वजह से लोग अपार दुखों का सामना करते हैं़ सिर्फ सत्य ही प्राणियों को खुश रख सकता है़ संत एवं सद्गुरु से सदा शिक्षा मिलती है़ वे सत्य का मार्ग बताते हैं इसलिए गरु-शिष्य की परम्परा रही है़ आधुनिकता की दौर में बड़ी तेजी गुरु-शिष्य परम्परा समाप्त होरही है़ इसको बचाना दुनिया के सामने यक्ष प्रश्न है़ यह बातें शनिवार को ब्र?ापुर में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान यज्ञ में दूसरे दिन जगतगुरु श्री राधावल्लभ दास ने कही़ वृद्घ ने की आत्म हत्या सिंहवाड़ा : कटासा गांव के दशरथ चौपाल (62) ने गले मंे फंदा लगा अपने जीवन को समाप्त कर लिया. शनिवार की सुबह एक पेड़ से लटका हुआ उसका शव पाया गया. इस मामले को ले मृतक की पत्नी जलेश्वरी देवी ने सिंहवाड़ा थाना मे युडी केस दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट करा परिजनों को सौप दिया. हर – हर महादेव से गुंजता रहा षिवालयसिंहवाड़ा : बसंत पंचमी के मौके पर प्रखण्ड क्षेत्र के कोरा महादेव मंदिर, बटेश्वरनाथ, चन्देश्वरनाथ, सनहपुर, भरवारा, कलिगांव, रामपुरा, मिश्रौली, सिमरी, भराठी, कुमरपट्टी, माधोपुर, बनौली, कमरौली, सहित अन्य षिव मंदिरो मे सुबह से ही श्रद्घालुओ की भीड़ लगी रही । लोग षिवलिंंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किये । हर – हर महादेव, बोल बंम, ऊँ नम: षिवाय् आदि नारो से शिवालय गंूजता रहा.

Next Article

Exit mobile version