/ू/रसम्मानित होंगे सामाजिक कार्यकर्ता

/रबिरौल : अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगांे को पंचायत के मुखिया 26 जनवरी पुरस्कृत करेंगी. अरगा उसड़ी की मुखिया गंगा देवी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र हो या समाजिक कार्य से जुडे़ लोगों को पंचायत भूषण रत्न से सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में तत्कालीन मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 12:04 AM

/रबिरौल : अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले लोगांे को पंचायत के मुखिया 26 जनवरी पुरस्कृत करेंगी. अरगा उसड़ी की मुखिया गंगा देवी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र हो या समाजिक कार्य से जुडे़ लोगों को पंचायत भूषण रत्न से सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में तत्कालीन मुखिया कृष्ण कुमार प्रभाकर ने इस अवसर पर लोगों को सम्मानित करने का कार्य शुरु किया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा क्षेत्र मे ज्ञानेंद्र झा को शिक्षा रत्न से सम्मानित किया जायेगा. इधर भवानीपुर ,सुपौल, विरौल, पटनियॉॅ, रोहार महमुदा , नेउरी,कहुआ ,इटवा शिवनगर , पड्ी,सहित पंचायतो में समाज सेवी को सम्मानित किया जायेगा. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::आर्म्स एक्ट का आरोपी गिरफ्तारसदर, दरभंगा : सनकी ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार ने बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कमलपुर पिड़ड़ी गांव निवासी लालो यादव के पुत्र प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. बताया जताा है कि आर्म्स एक्ट के मामले में थाना में दर्ज कांड संख्या 241/13 में वह आरोपित था. फरार रहने के कारण उसके घर की कुर्की जब्ती भी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version