/ू/रटेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 25 खिलाड़ी चयनित

/रआज से दिया जायेगा प्रशिक्षण दरभंगा: 19वीं अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 31 जनवरी से आरंभ होगा. टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 25 खिलाडि़यों का चयन किया गया. नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित शिविर में राहुल कुमार,तुशांत सिंह, मुस्तफा, आमीर सुहैल, अरूण कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 8:03 PM

/रआज से दिया जायेगा प्रशिक्षण दरभंगा: 19वीं अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 31 जनवरी से आरंभ होगा. टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 25 खिलाडि़यों का चयन किया गया. नागेंद्र झा स्टेडियम में आयोजित शिविर में राहुल कुमार,तुशांत सिंह, मुस्तफा, आमीर सुहैल, अरूण कुमार, अमित कुमार, अफजल हुसैन, समस तवरेज, सफी अहमद, सुशांत कुमार, अम्मर बदर, सारिक अनवर, श्याम कुमार, नुरूल्लाह, तहसीन मुस्ताक, अवरार हक जिलानी, शहजाद, विनीत, बदरूल होदा, प्रेम कुमार, मानस हजारी, कुमोद रंजन, तवरेज जिलानी, राकेश कुमार एवं सुजित कुमार सहनी शामिल हैं. चयनकर्ता के रूप में मो इम्बेसातुल हक, देवनंदन झा, दिलीप भगत, नफीसुल हक रिंकू, कुणाल, चंद्रकांत झा, राधा रमण मिश्र थे. यह जानकारी संघ के राज्य सचिव जावेद अनवर ने दी.

Next Article

Exit mobile version