/ू/रदंत चिकित्सा शिविर आयोजित

/रदरभंगा: मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज में रविवार को एयरफोर्स स्टेशन में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इसका उद्घाटन कॉलेज के प्रबंध निदेशक इम्बेसात शौकत ने की. शिविर में एयरफोर्स के अधिकारियों एवं कर्मियों को दांत व मुंह से संबंधित बीमारियों की जांच कर उपचार किया गया. वहीं दांतों की सुरक्षा को लेकर जागरूक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 8:03 PM

/रदरभंगा: मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज में रविवार को एयरफोर्स स्टेशन में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इसका उद्घाटन कॉलेज के प्रबंध निदेशक इम्बेसात शौकत ने की. शिविर में एयरफोर्स के अधिकारियों एवं कर्मियों को दांत व मुंह से संबंधित बीमारियों की जांच कर उपचार किया गया. वहीं दांतों की सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया. शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एबी भगत सिंह, सह प्राचार्य डॉ रोहित निगलानी, प्राध्यापक डॉ सरूप केलकर, डॉ फिरोज आलम आदि मौजूद थे. चिकित्सक डॉ मो इमरान, डॉ रमेश कुमार, डॉ नेयाब बानो एवं अदनान शकील ने जांचकर उपचार किया. शिविर में गाजी अहमद रब्बानी, मो गुलाम हक्कानी, दयानंद कुमार, राकेश कुमार, प्रीति कुमारी आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version