/ू/रमुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे प्रभारी मंत्री

/रमहादलित टोले में बुजुर्ग फहरायेंगे झंडा दरभंगा: गणतंत्र दिवस के मौके पर 79 महादलित टोलों में बुजुर्ग सुबह 8 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्य राजकीय समारोह लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में सुबह 9 बजे आयोजित किया गया है. समारोह में झंडोत्तोलन पशु व मत्स्य विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी करेंगे. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

/रमहादलित टोले में बुजुर्ग फहरायेंगे झंडा दरभंगा: गणतंत्र दिवस के मौके पर 79 महादलित टोलों में बुजुर्ग सुबह 8 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्य राजकीय समारोह लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में सुबह 9 बजे आयोजित किया गया है. समारोह में झंडोत्तोलन पशु व मत्स्य विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी करेंगे. कार्यक्रम में 15 विभागों की ओर से विभिन्न आकर्षक झांकियां निकाली जायेगी. इसमें आकर्षण का केंद्र जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, आइसीडीएस विभागों की झांकियां रहेंगी. इस मौके पर अपराह्न बाद 2.30 बजे प्रशासन बनाम नागरिक एकादश क्रिकेट मैच आयोजित किया जायेगा. गणतंत्र दिवस की संध्या पर विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा डीएमसी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोज किया गया है. इसके अलावा विभिन्न गैर सरकारी व निजी संस्थान एवं प्रतिष्ठानों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. /इझंडोत्तोलन कार्यक्रम /इ1. नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय, सम- 9.05 बजे प्रात:2. आयुक्त कार्यालय, दरभ्ंागा- समय- 11 बजे 3. पुलिस महानिरीक्षक, दरभंगा प्रक्षेत्र कार्यालय, समय-11 बजे 4. समाहरणालय, दरभ्ंागा, समय- 10.255. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समय- 10.456. उप विकास आयुक्त कार्यालय, समय- 11.057. जिला परिषद , दरभंगा, समय- 11.20 बजे 8. पुलिस लाइन दरभंगा, समय- 11.30 बजे 9. नगर निगम, दरभ्ंागा, समय- 10 बजे 10. दरभंगा टावर चौक, समय- 10.30 11.कमला नेहरू लाइब्रेरी- समय- 11.20 बजे /इविवि झंडोत्तोलन/इलनामिवि, दरभंगा- समय- 9.30 बजे कासिंदसं विवि, दरभ्ंागा: – 9.30 बजे

Next Article

Exit mobile version