अलीनगर . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के विद्यालयों के अलावे टोले मुहल्लों मे आयोजित सरस्वती पूजा मे रविवार को हंस वाहनी, वीणा धारिणी और विद्यादायनि की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया है. इस अवसर पर सभी जगह पूजा स्थलों पर हर आयु वर्ग के महिला, पुरुष के अलावा बच्चों की भारी भीड़ पूजा अर्चना करते हुए दिखा. इस आयोजन मंे उर्दू मध्य विद्यालय अलीनगर,नव चेतना पूजा समिति गरौल, नव युवक पूजा समिति जयन्तीपुर दाथ, धमुआरा, रूपसपुर, श्यामपुर, आइडियल पब्लिक स्कूल पकड़ी, नरमा, नवानगर, मोतीपुर, अंटौर, लहटा आदि का सजावट आकर्षण का केन्द्र रहा. जौघटटा,हरसिंगपुर, तथा गोश्वा गांव आदि में आज ही प्रतिमा विसर्जन कर पूजा कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस अवसर पर सभी पूजा स्थलों पर पूजा समिति के सदस्यों के अलावा प्रशासन की चौकसी भी दिखी. डीसीएलआर मो. अतहर,बीडीओ पवन कुमार ठाकुर, सीओ शशिरंजन प्रसाद यादव, प्रमुख शकील अहमद, पूर्व प्रमुख मो. सिराजउददीन, ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार सदल बल भ्रमण करते देखे गये. बिरौल. सुपौल बाजार सहित सुदूर क्षेत्र के इलाको में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. बाजार के सरकारी और गैरसरकारी संस्थान में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गयी.इस मौके पर कृष्णा आइडियल, डीपीएस, लोटस पब्लिक स्कूल, सरोज चौधरी स्कूल, संटोबा पब्लिक स्कूल एवं नवटोल गांव में पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. नवटोल में तो मॉ सरस्वती की प्रतिमा तीन दिनों तक रखा जायेगा. इस मौके पर पूजा समिति के अमित कुंवर, मुकेश कुंवर, राजा सिंह, धीरेन्द्र सिंह ,मनोज सिंह ओर गंगा मंडल ने बताया कि 26 को जागरण और 27 को रंगारंग कार्यक्रम ऑर्केस्ट्रा का आयोजन होगा.
प्रखंड में धूमधाम से हुआ सरस्वती पूजा
अलीनगर . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के विद्यालयों के अलावे टोले मुहल्लों मे आयोजित सरस्वती पूजा मे रविवार को हंस वाहनी, वीणा धारिणी और विद्यादायनि की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बन गया है. इस अवसर पर सभी जगह पूजा स्थलों पर हर आयु वर्ग के महिला, पुरुष के अलावा बच्चों की भारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement