मुसलिम समुदाय ने भी पूजा में बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के रूपसपुर गांव में सरस्वती पूजा के आयोजन आम लोगों के लिये अनुकरणीय रहा. इस गांव में इस प्रकार के आयोजन को करने से जहां एक समुदाय के लोग वषार्ें से हिचकिचाते थे. वही इस बार जब उन्होंने पूजा करने की ठानी तो उन्हें मुसलिम समुदाय के लोगों ने हौसला ही नहीं […]
अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र के रूपसपुर गांव में सरस्वती पूजा के आयोजन आम लोगों के लिये अनुकरणीय रहा. इस गांव में इस प्रकार के आयोजन को करने से जहां एक समुदाय के लोग वषार्ें से हिचकिचाते थे. वही इस बार जब उन्होंने पूजा करने की ठानी तो उन्हें मुसलिम समुदाय के लोगों ने हौसला ही नहीं दिया, बल्कि वे आयोजन समिति के सदस्य बनने मे भी गौरव महसूस किया. फलस्वरूप लाइसेंस के लिये थाने मे जो आवेदन समिति की ओर से दिया गया उसमे वे भी खुशी हस्ताक्षर भी किये. उल्लेखनीय है कि प्रखंड का यह छोटा सा गांव अल्पसंख्यक बहुल्य ही नही है बल्कि बिहार विधान सभा मंे प्रतिपक्ष के नेता रहे अब्दुलबारी सिद्दीकी का यह पैतृक गांव है. पूजा समिति के मुसलिम सदस्यों मे श्री सिददीकी के चाचा पूर्व जिप अध्यक्ष शफी अहमद, मो. अजीज, दस्तगीर, नूर आलम, कफील अहमद, गुलाब अहमद, हैयुल, गुडडु, और मो. अख्तर शामिल है. इसमे नागेन्द्र शर्मा अध्यक्ष, रामबिलास पासवान सचिव तथा गंगा शर्मा, रामदेव साहु, बिजय साहु एवं मन्नी महतो आदि सदस्य हैं. ऐसी पहल से इलाके के शांतिप्रिय लोगों मे प्रसन्नता का माहौल है.