मतदाता दिवस पर निकाली गयी जागरुकता रैली

अलीनगर . राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर रविवार को राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय अलीनगर से अधिकारियों और शिक्षकों के नेतृत्व मे स्कूली बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी जो प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न रास्तों से गुजरकर पुन: विद्यालय लौट गयी. एक सभा का आयोजन डीसीएलआर बेनीपुर मो. अतहर की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

अलीनगर . राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर रविवार को राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय अलीनगर से अधिकारियों और शिक्षकों के नेतृत्व मे स्कूली बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी जो प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न रास्तों से गुजरकर पुन: विद्यालय लौट गयी. एक सभा का आयोजन डीसीएलआर बेनीपुर मो. अतहर की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. शफीउददीन, सीओ शशिरंजन प्रसाद यादव, बीडीओ पवन कुमार ठाकुर, प्रमुख शकील अहमद, पूर्व प्रमुख मो. सिराजउददीन सहित कई जनप्रतिनिधि व शिक्षकों ने इसमें भाग लिया. बिरौल : अनुमंडल परिसर से एसडीओ शैलेन्द्र कुमार भारती के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जनता महाविद्यालय मंे निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार ने मतदाता अभियान को सफल बनाया. मतदाता जागरूकता अभियान में बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ,बीइओ शालिक राम शर्मा सहित पदाधिकारी इसमें शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version