ब्रह्मर्षि समाज की हुई बैठक

जाले. रतनपुर स्थित रतनेश्वरी स्थान परिसर में रविवार को ब्रह्मर्षि विकास संस्थान दरभंगा के बैनर तले ब्रहमर्षि समाज की बैठक राधा मोहन ठाकुर की अध्यक्षता एवं संजीत कुमार ठाकुर के मंच संचालन में हुआ़ इसमें मुख्य रुप से 18 फरवरी को स्वामी सहजानन्द सरस्वती जन्मोत्सव समारोह की तैयारी पर चर्चांए हुई. सर्वसम्मति से ग्राम प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

जाले. रतनपुर स्थित रतनेश्वरी स्थान परिसर में रविवार को ब्रह्मर्षि विकास संस्थान दरभंगा के बैनर तले ब्रहमर्षि समाज की बैठक राधा मोहन ठाकुर की अध्यक्षता एवं संजीत कुमार ठाकुर के मंच संचालन में हुआ़ इसमें मुख्य रुप से 18 फरवरी को स्वामी सहजानन्द सरस्वती जन्मोत्सव समारोह की तैयारी पर चर्चांए हुई. सर्वसम्मति से ग्राम प्रभारी के रुप अजय कुमार ठाकुर को चुना गया़ बैठक को संबोधित करते हुए अवकाश प्राप्त डीएसपी मायाधीश राय ने कहा कि आज तक विश्व में स्वामी सहजानन्द सरस्वती जैसा किसान नेता नहीं हुआ़ स्वामी जी का जीवन ही हमस ब लोगों की प्रेरणा है़ बैठक को संबोधित करते हुए रामप्रवेश ठाकुर ने कहा कि अनुशासित एकता से ही देश और समाज का कल्याण होगा़ इसमें राजेश कुमार ठाकुर, नित्यापन्द पांडेय, राजीव कुमार ठाकुर, जिला पार्षद ओमप्रकाश ठाकुर सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version