शक्ति की माया अपरम्पार
फोटो- फॉरवार्डेडबेनीपुर . प्रखंड के सझुआर गांव में चल रहे श्रीमद् देवी भागवत कथा के पांचवंे दिन व्यास पं. योगेंद्र मिश्र ने देवी की आराधना का विस्तार से व्याख्या की. वहीं हरिद्वार से पधारे मातृ सदन के संस्थापक परमाध्यक्ष गुरुदेव स्वामी शिवानंद सरस्वती ने उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए देवी महात्मय पर प्रकाश डालते […]
फोटो- फॉरवार्डेडबेनीपुर . प्रखंड के सझुआर गांव में चल रहे श्रीमद् देवी भागवत कथा के पांचवंे दिन व्यास पं. योगेंद्र मिश्र ने देवी की आराधना का विस्तार से व्याख्या की. वहीं हरिद्वार से पधारे मातृ सदन के संस्थापक परमाध्यक्ष गुरुदेव स्वामी शिवानंद सरस्वती ने उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए देवी महात्मय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देवी की महिमा का वर्णन करने में कोई भी समर्थ नहीं हो सकता है.