जगह-जगह सरस्वती पूजा आयोजित

दरभंगा. महारानी अधिरानी रामेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय में डॉ धनेश्वर झा की देखरेख में सरस्वती पूजा हुई. इस मौके पर संस्कृत विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी भी वहां पहुंचे. शुभंकरपुर स्थित विद्यापति पुस्तकालय में भी सोल्लासपूर्वक सरस्वती पूजा की गयी. दूसरी ओर बेनीपुर के क्रांति चौक, हावीभौआर कंप्यूटर शिक्षण सह साइन टीचिंग क्वाइन, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 9:03 PM

दरभंगा. महारानी अधिरानी रामेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय में डॉ धनेश्वर झा की देखरेख में सरस्वती पूजा हुई. इस मौके पर संस्कृत विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी भी वहां पहुंचे. शुभंकरपुर स्थित विद्यापति पुस्तकालय में भी सोल्लासपूर्वक सरस्वती पूजा की गयी. दूसरी ओर बेनीपुर के क्रांति चौक, हावीभौआर कंप्यूटर शिक्षण सह साइन टीचिंग क्वाइन, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा, ज्ञान स्थली स्कूलों में भी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. यहां दिनभर छात्रों एवं अभिभावकों की भीड़ देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version