कहीं मा ंसरस्वती का पूजन शुरु तो कहीं हुआ विसर्जन
दरभंगा . विद्या की अधिष्ठात्री मां शारदे का विधि पूर्वक पूजन रविवार को विभिन्न पूजा पंडालों में शुरु हुआ. वहीं 24 जनवरी को स्थापित की गयी प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार की देर शाम नदी व तालाबों में धूमधाम से किया गया. रविवार को शुभ मुहूर्त में विभिन्न स्कूली शिक्षण संस्थान के अलावा घरों में भी […]
दरभंगा . विद्या की अधिष्ठात्री मां शारदे का विधि पूर्वक पूजन रविवार को विभिन्न पूजा पंडालों में शुरु हुआ. वहीं 24 जनवरी को स्थापित की गयी प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार की देर शाम नदी व तालाबों में धूमधाम से किया गया. रविवार को शुभ मुहूर्त में विभिन्न स्कूली शिक्षण संस्थान के अलावा घरों में भी मां शारदे की भक्तिभाव से पूजा की गयी. पूजा पंडालों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पंडालों में दो दिन मां शारदे क ी पूजनोत्सव को लेकर चर्चाएं होती रही. इधर जिन श्रद्धालुओं ने 24 जनवरी को पंचमी के मुहूर्त में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की थी उनलोगों ने रविवार की देर शाम प्रतिमा का भक्तिपूर्वक विसर्जन किया. इस दौरान सड़कों पर पुलिस की चौकसी रही. विसर्जन जुलूस में छात्र नाचते गाते नदी व तालाब में पहुंचे और प्रतिमा का विसर्जन किया.