छात्रों ने किया एसडीओ आवास का घेराव

/रफोटो फारवार्डेड :::::::::बिरौल. पोशाक और छात्रवृति योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने को लेकर गौड़ा बौराम प्रखंड के मध्य विद्यालय बगरासी के सैकड़ों छात्रो ने मंगलवार को एसडीओ आवास का घेराव किया. हालांकि एसडीओ दरभंगा मीटिंग में चले गये थे और डीसीएलआर की गाड़ी का घेराव कर दिया. काफी देर तक डीसीएलआर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:02 PM

/रफोटो फारवार्डेड :::::::::बिरौल. पोशाक और छात्रवृति योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने को लेकर गौड़ा बौराम प्रखंड के मध्य विद्यालय बगरासी के सैकड़ों छात्रो ने मंगलवार को एसडीओ आवास का घेराव किया. हालांकि एसडीओ दरभंगा मीटिंग में चले गये थे और डीसीएलआर की गाड़ी का घेराव कर दिया. काफी देर तक डीसीएलआर की गाड़ी को घेरे रखा. वहीं छात्रों को आवास गार्ड द्वारा समझाने बुझाने के बाद अभिभावक और छात्रों का गुस्सा शांत हुआ. मालूम हो कि मध्य विद्यालय बगरासी के अभिभावक गणेश पासवान, मनटुन राम, अंजू देवी, प्रभाश साह, इंदु देवी,सीको यादव का कहना था कि विद्यालय कोष से राशि निकल गयी लेकिन विद्यालय का प्लास्टर नहीं हुआ है. मीड डे मील योजना में प्रत्येक दिन खिचड़ी दिया जा रहा है. दो वर्ष से सहायिका शिक्षिका आसमा खातून विद्यालय नहीं आती है. शिक्षा समिति के सदस्यांे का हस्ताक्षर कागजी खानापूरी की जाती है. प्रधानाध्यापक किसी की बात नहीं सुनते हैं. शैक्षणिक संचालन नियमित रूप से नहीं होता है. जांच कर दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की. एसडीओ शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि इस मामले में बीइओ से जवाब तलब किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version