ससुराल वालों ने जहर दे मीनु की हत्या की

दरभंगा. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेव पट्टी गाव निवासी स्व.अनील झा की 30 वर्षीय पत्नी मीनू की हत्या उनके ससुरालवालों ने कर दी. यह आरोप मृतका के पिता योगानंद मिश्र ने बेंता ओपी पुलिस को दिये फर्द बयान में लगाया है. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को मीनू के ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर जबरन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:02 PM

दरभंगा. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेव पट्टी गाव निवासी स्व.अनील झा की 30 वर्षीय पत्नी मीनू की हत्या उनके ससुरालवालों ने कर दी. यह आरोप मृतका के पिता योगानंद मिश्र ने बेंता ओपी पुलिस को दिये फर्द बयान में लगाया है.

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को मीनू के ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर जबरन जहर पिला दिया. इलाज के दौरान सोमवार की देर रात डीएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. श्री मिश्र ने कहा कि विगत कु छ वर्ष पूर्व मेरे दामाद अनिल झा की मौत हो गयी थी. उसी समय से मीनू के ससुरालवाले उसे प्रताडि़त किया करते थे. उसे मारपीट कर घर से भी भगा दिया करते थे. इसी क्रम में सोमवार को इस घटना को अंजाम दिया गया.

Next Article

Exit mobile version