साइकिल की राशि वितरित
बिरौल . +2आसी उच्च विद्यालय में साइकिल योजना की राशि विधायक डा. इजहार अहमद की मौजूदगी में वितरित की गयी. इस दौरान विधायक श्री अहमद ने दर्जनों सड़क का शिलान्यास भी किया. मालूम हो कि मंगलवार को विधायक श्री अहमद ने बौराम गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास किया. वही आसी गांव में […]
बिरौल . +2आसी उच्च विद्यालय में साइकिल योजना की राशि विधायक डा. इजहार अहमद की मौजूदगी में वितरित की गयी. इस दौरान विधायक श्री अहमद ने दर्जनों सड़क का शिलान्यास भी किया. मालूम हो कि मंगलवार को विधायक श्री अहमद ने बौराम गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास किया. वही आसी गांव में धीधोखर पोखर से 1 करोड़ 67 लाख का सड़क शिलान्यास किया. इस मौके पर कैलाश साहू, उदय चंद्र आचार्य, हीरा सिंह सहित मौजूद थे.