स्कूल में अगलगी की प्राथमिकी
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के चौगमा विष्णुपुर मध्य विद्यालय में सोमवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा विद्यालय के कार्यालय में आग लगा दिया तथा परिसर में लगे सभी फूल-पत्ती आदि को काट दिया. इसके विरुद्ध विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चौधरी ने बहेड़ा थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है. श्री चौधरी ने बताया कि […]
बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के चौगमा विष्णुपुर मध्य विद्यालय में सोमवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा विद्यालय के कार्यालय में आग लगा दिया तथा परिसर में लगे सभी फूल-पत्ती आदि को काट दिया. इसके विरुद्ध विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश चौधरी ने बहेड़ा थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है. श्री चौधरी ने बताया कि सीढ़ी के बगल में पलाय देकर कार्यालय बनाया गया है, उसमें आग लगा दिया गया. वैसे इससे विद्यालय का कोई खास क्षति नहीं हुआ पर परिसर में लगे पेड़ पौधों को काटने से बहुत क्षति हुआ है. घटना की सूचना पाते ही बहेड़ा पुलिस एवं उप मुख्य पार्षद संतोष झा घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात किया तथा श्री झा ने स्थानीय प्रशासन से मामले का शीघ्र उद्भेदन करने की मांग की.