बोगी से टकरायी संपर्क क्रांति की इंजन

आधा दर्जन यात्री जख्मी, दर्जनों चोटिलसमस्तीपुर स्टेशन पर हुआ हादसातेज गति से शंटिंग से लगी टक्करदरभंगा. नयी दिल्ली से दरभंगा आ रही 12566 बिहार संपर्क क्रांति के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. घटना समस्तीपुर स्टेशन पर हुई. दरभ्ंागा जंकशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद घायलों का उपचार किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 12:02 AM

आधा दर्जन यात्री जख्मी, दर्जनों चोटिलसमस्तीपुर स्टेशन पर हुआ हादसातेज गति से शंटिंग से लगी टक्करदरभंगा. नयी दिल्ली से दरभंगा आ रही 12566 बिहार संपर्क क्रांति के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. घटना समस्तीपुर स्टेशन पर हुई. दरभ्ंागा जंकशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद घायलों का उपचार किया गया. इधर मंडल मुख्यालय समस्तीपुर में हादसा होने के बाद वहां से बिना उपचार के गाड़ी दरभंगा के लिए खोल दिये जाने से यात्री काफी आक्रोशित थे. घायलों में ठेपुर बिस्फी, मधुबनी की रूक्मिणी देवी व दिलीप राय, बरदाही खुटौना, मधुबनी की पार्वती देवी, खुटौना बाजार की पूनम देवी, रैयाम केवटी की वीणा देवी व चहुटा कमतौल के काशी कामत शामिल हैं. इसके अलावा दर्जनों अन्य के चोटिल होने की सूचना है. यात्रियों के अनुसार समस्तीपुर में प्लेटफॉर्म पर इंजन घुमाकर वापस लगाने के क्रम में शंटर ने घोर लापरवाही बरती, काफी तेज गति से इंजन वापस लाया जिससे बोगी में जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि वहां यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. इसमें कई यात्री जख्मी हो गये. आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. वहां जख्मियों का उपचार करने के बदले आनन-फानन में ट्रेन खोल दी गयी. आलाधिकारियों ने दरभ्ंागा जंकशन पर इसकी सूचना भेज दी. गाड़ी पहुंचते ही पहले से मौजूद स्टेशन अधीक्षक मनहर गोपाल व आरपीएफ के अवर निरीक्षक अरुण ठाकुर ने घायलों का बयान लिया. वहीं मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा साहु ने सभी का उपचार किया.

Next Article

Exit mobile version