आज निकलेगी ध्वजा शोभा यात्राफोटो संख्या- 08 व 12परिचय- प्रेसवार्ता में मौजूद खाटू श्याम मंडल के पदाधिकारी व पूजन के लिए रखी ध्वजा दरभंगा. 39वां श्री श्याम वसंत महोत्सव ध्वजापूजन के साथ बुधवार को शुरू हो गया. जीतूगाछी स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं ने परंपरानुरूप ध्वजा पूजन किया. 29 जनवरी को भव्य ध्वजा शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उत्सव स्थल पर भव्य पंडाल सज गया है. बुधवार को श्री खाटू श्याम मंडल की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में पदाधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी भव्य महोत्सव का आयोजन हो रहा है. शोभा यात्रा के साथ ही गुरुवार को अखंड ज्योति पाठ व सायंकाल नृत्य-नाटिका का आयोजन होगा. इसके 30 व 31 जनवरी को भजन-संकीर्तन की मनोहारी प्रस्तुति होगी. इसमें नंद किशोर नंदू भैया, संजय मित्तल, अशाविंद्र ठाकुर बंटू सहित कई भक्त गायक अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं कोलकाता से आये रूपम व शुभम पाठवाचन करेंगे. मौके पर मंडल के प्रधान सचिव विकास मित्तल, उत्सव संयोजक राज कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष संजय बैरोलिया, नंदू भैया, वसंत मित्तल सहित कई भक्त मौजूद थे.
ध्वजा पूजन के साथ चार दिवसीय श्याम वसंत महोत्सव शुरू
आज निकलेगी ध्वजा शोभा यात्राफोटो संख्या- 08 व 12परिचय- प्रेसवार्ता में मौजूद खाटू श्याम मंडल के पदाधिकारी व पूजन के लिए रखी ध्वजा दरभंगा. 39वां श्री श्याम वसंत महोत्सव ध्वजापूजन के साथ बुधवार को शुरू हो गया. जीतूगाछी स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं ने परंपरानुरूप ध्वजा पूजन किया. 29 जनवरी को भव्य ध्वजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement