आखिर कहां फोन करें उपभोक्ता

बेनीपुर . आखिर विद्युत आपदा के समय उपभोक्ता किन अधिकारियों को किस मोबाइल पर सूचना देंगे. यहां के उपभोक्ताओं के लिए यक्ष प्रश्न बना हुआ है. बेनीपुर के विद्युत सहायक अभियंता एवं जेई का सरकारी मोबाइल हर समय बंद ही मिलता है. क्षेत्र में किसी तरह की आपदा होने पर महज लाइन कटाने में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 8:02 PM

बेनीपुर . आखिर विद्युत आपदा के समय उपभोक्ता किन अधिकारियों को किस मोबाइल पर सूचना देंगे. यहां के उपभोक्ताओं के लिए यक्ष प्रश्न बना हुआ है. बेनीपुर के विद्युत सहायक अभियंता एवं जेई का सरकारी मोबाइल हर समय बंद ही मिलता है. क्षेत्र में किसी तरह की आपदा होने पर महज लाइन कटाने में भी लोगों का हाथ पांव फुलने लगता है और विद्युत अधिकारी इस हादसे से बेफिक्र रहते हैं. इस संबंध में पूछने पर सहायक अभियंता मनोज रजक ने बताया कि मेरा एवं जेई दोनों का सरकार मोबाइल महीनों से खराब पड़ा है. इस लिए मैं अलीनगर के जेई जो अवकाश में हैं उनका नंबर 7763818331 से काम चला रहा हूं. जबकि जेई शहनवाज का अपना नंबर है, उसे सार्वजनिक कर दिया जाय. जबकि शहनवाज ने कहा कि मैं अपना निजी नंबर को सार्वजनिक क्यों करु .

Next Article

Exit mobile version