तरंग प्रतियोगिता स्थगित
बहेड़ी . शांति नायक हाई स्कूल पर प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता बीइओ की अनुपस्थिति के कारण बुधवार को स्थगित कर दी गयी. 13 संकुल से 13 विभिन्न विधाओं के चुने गये दो दो प्रतिभागियों में अधिकतर अपने शिक्षक एवं अभिभावकों के साथ इस में भाग लेने पहुंच गये. लेकिन बीइओ सुरेन्द्र पंडित की अनुपस्थिति के […]
बहेड़ी . शांति नायक हाई स्कूल पर प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता बीइओ की अनुपस्थिति के कारण बुधवार को स्थगित कर दी गयी. 13 संकुल से 13 विभिन्न विधाओं के चुने गये दो दो प्रतिभागियों में अधिकतर अपने शिक्षक एवं अभिभावकों के साथ इस में भाग लेने पहुंच गये. लेकिन बीइओ सुरेन्द्र पंडित की अनुपस्थिति के कारण प्रतिभागी निराश होकर लौट गये. इस संबंध में पूछने पर बीइओ श्री पंडित ने कहा कि न्यायालय के कार्य में व्यस्त रहने के कारण वे नहीं आ सके. जल्द ही प्रतियोगिता की अगली तारीख निर्धारित कर इसे संपन्न करा लिया जायेगा.