एमओ की अनपुस्थिति की वजह से बैठक रद्द
बहेड़ी . प्रखंड निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बुधवार को बुलाई गयी बैठक एमओ की अनुपस्थिति के कारण स्थगित कर दी गयी. बैठक में समिति के अध्यक्ष कमलेश मंडल, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सहित कई सदस्य उपस्थित हुए, लेकिन सीओ सह एमओ राजाराम सिंह की अनुपस्थिति के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा. खाद्य सुरक्षा योजना […]
बहेड़ी . प्रखंड निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बुधवार को बुलाई गयी बैठक एमओ की अनुपस्थिति के कारण स्थगित कर दी गयी. बैठक में समिति के अध्यक्ष कमलेश मंडल, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सहित कई सदस्य उपस्थित हुए, लेकिन सीओ सह एमओ राजाराम सिंह की अनुपस्थिति के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा. खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा के लिए बुलायी गयी इस बैठक में एमओ की उपस्थिति लाजिमी था. जिसकी पूर्व सूचना उन्हें दी जा चुकी थी. बकौल एमओ श्री सिंह के अनुसार जिला मुख्यालय में आवश्यक बैठक की वजह से वे इसमें भाग नही ले सके. जिसके कारण बैठक को स्थगित कर अध्यक्ष ने 5 फरवरी को अगली बैठक बुलाने की तिथि निर्धारित कर बीडीओ को इसकी सूचना सभी सदस्यों को देने का निर्देश दिया है.