बीडीओ ने विद्यालय पहुंच मामले की जांच

तारडीह. राजा खरवड़वार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मध्याहन भोजन के साथ ही छात्रवृत्ति की राशि का नही वितरण किये से संबंधित बातें छात्रों ने बीडीओ से कही. मौके पर माध्याहृन भोजन प्रभारी राम प्रमोद राय से जब विद्यालय में चावल आवंटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:02 PM

तारडीह. राजा खरवड़वार स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मध्याहन भोजन के साथ ही छात्रवृत्ति की राशि का नही वितरण किये से संबंधित बातें छात्रों ने बीडीओ से कही. मौके पर माध्याहृन भोजन प्रभारी राम प्रमोद राय से जब विद्यालय में चावल आवंटन के बारे में पूछे जाने पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में 57 किलो चावल है. जबकि विद्यालय के स्टोर रूम में चावल उपलब्ध नहीं था. वही छात्रवृत्ति कि राशि का वितरण के संबंध छात्रों ने बीडीओ को बताया कि राशि की निकासी होने के बाद भी वितरण नही किया गया है. मौके पर बीडीओ ने तीन दिनों के अंदर राशि का वितरण करने का निर्देश प्रधानाध्यापक ब्रजकिशोर यादव को दिया. इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालय में खलबली मच गयी. बीडीओ के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनियमितता देख भौंचक रह गये.

Next Article

Exit mobile version