मुख्य सचिव ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग

दरभंगा. सूबे के मुख्य सचिव ने बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी हॉल में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिले क ी समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इस क्र म में डीएम कुमार रवि ने दोनार चौक पर बनने वाली आरओबी में राज्य सरकार की पहल तेज करने की बात बतायी, ताकि तेजी से काम आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 9:02 PM

दरभंगा. सूबे के मुख्य सचिव ने बुधवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी हॉल में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिले क ी समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

इस क्र म में डीएम कुमार रवि ने दोनार चौक पर बनने वाली आरओबी में राज्य सरकार की पहल तेज करने की बात बतायी, ताकि तेजी से काम आगे बढ़ सके और आये दिन होनेवाली सड़क जाम की समस्या से निजात मिल सके. दूसरे मुद्दे पर डीएम ने कर्पूरी छात्रावास खोलने के लिए प्रस्तावित भूमि का एनओसी जल्द देने का आग्रह किया.

जिससे काम की प्रक्रिया बढ़ायी जा सके. वहीं बिरौल अनुमंडल में अनुमंडलीय कार्यालय के प्रस्तावित भूमि का भी एनओसी देने का आग्रह किया. कांफ्रंेसिंग में डीएम ने बताया कि सुबह 10.30 बजे जिला के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हाल ली जाती है. उसका सकारात्मक परिणाम मिल रहा है. इस पर सचिव ने इसे अन्य जिलों में भी लागू करने की बात कही. कांफ्रेसिंग के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी, डीएम कु मार रवि, एडीएम दिनेश कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version