स्वदेशी धाम का उद्घाटन

दरभंगा. शहर के नाका 6 स्थित पतंजलि स्वदेशी धाम का उद्घाटन बुधवार को डीएमसीएच के चिकित्सक डॉ चितरंजन राय व पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष राम बहादुर कामत ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि सहनी, प्रभुनाथ दास, राम प्रवेश पासवान, श्याम किशोर प्रधान, डॅा सुनील शर्मा, वीणा राय, कामेश्वर सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 10:02 PM

दरभंगा. शहर के नाका 6 स्थित पतंजलि स्वदेशी धाम का उद्घाटन बुधवार को डीएमसीएच के चिकित्सक डॉ चितरंजन राय व पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष राम बहादुर कामत ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि सहनी, प्रभुनाथ दास, राम प्रवेश पासवान, श्याम किशोर प्रधान, डॅा सुनील शर्मा, वीणा राय, कामेश्वर सिंह, संस्कृत विवि के जनसंपर्क पदाधिकारी निशिकांत प्रसाद सिंह समेत शहर के कई गणमान्य मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत स्वदेशी धाम के संचालक रामाशीष राकेश ने किया. सीएम के आगमन को ले जोर-शोर से तैयारीदरभंगा. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. अस्पताल के विभागों को जहां अप-टू-मार्क करने की कवायद में अस्पताल प्रशासन जुटा है वहीं पूरे परिसर को चकाचक दिखाने की कोशिश की जा रही है. यही कारण है कि अभी से परिसर की साफ-सफाई निखरने लगी है. सबसे गंदे विभाग के रूप में कुख्यात प्रसूति विभाग में खास तौर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. घास काटे जा रहे हैं. चूने का छिड़काव भी हो रहा है. अरसे से गंदे पड़े शौचालय को भी चकाचक किया जा रहा है. दूसरी ओर सीएम के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को डीएमसीएच अधीक्षक डॅा शंकर झा ने विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें अबतक हुई तैयारी की समीक्षा की गयी तथा शेष कार्य कल तक निबटा लेने का निर्णय दिया गया. ज्ञातव्य हो कि आगामी 31 जनवरी को श्री मांझी डायलिसिस यूनिट व गायनिक विभाग के आइसीयू का उद्घाटन करेंगे. ये दोनों विभाग अरसे से तैयार है. उद्घाटन की प्रतीक्षा में अबतक इसका लाभ दोनों को नहीं दिया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version