वामदलों को एकत्रित होने की जरुरत : कुणाल

माकपा राज्य सचिव ने की प्रेसवार्त्ता दरभंगा . भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि देश में आज वाम दलों को एकत्रित होकर संयुक्त आंदोलन चलाने की जरुरत है. देश को कॉरपोरेट नीलामी, विदेशी पूंजी की गुलामी और संवैधानिक तानाशाही की ओर धकेला जा रहा है. वे गुरुवार को प्रेसवार्त्ता में बोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 9:02 PM

माकपा राज्य सचिव ने की प्रेसवार्त्ता दरभंगा . भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि देश में आज वाम दलों को एकत्रित होकर संयुक्त आंदोलन चलाने की जरुरत है. देश को कॉरपोरेट नीलामी, विदेशी पूंजी की गुलामी और संवैधानिक तानाशाही की ओर धकेला जा रहा है. वे गुरुवार को प्रेसवार्त्ता में बोल रहे थे. पंडासराय स्थित माले पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्त्ता में राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि देश में अमेरिका के साथ रणनीति साझेदारी और अध्यादेश के जरिये शासन तथा गरीबों की रोजी रोटी का अधिकार छीनने की कोशिश हो रही है. राज्य सचिव ने कहा कि इसके खिलाफ देश की तमाम लोकतांत्रिक संगठनों की तमाम धाराओं की एकताबद्ध कर राष्ट्रीय स्तर पर 14-15 मार्च को सम्मेलन कर ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम का गठन कर 16 मार्च को संसद भवन के सामने जन संसद आयोजित किया जायगा. प्रेसवार्त्ता में मौजूद पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि इस वर्ष सूबे में 25 लाख सदस्य तथा जिले में 2 लाख सदस्य बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि खेमस का राष्ट्रीय सम्मेलन 3-4 अप्रैल क ो भुवनेश्वर में होगा. उन्होंने बासहीन परिवारों को जमीन व परचा देने के साथ दखल कब्जा भी दिलाया जाय. इस मौके पर जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि पुलिस बालेश्वर पासवान हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस बचा रही है. संवाददाता सम्मेलन में आरके सहनी, लक्ष्मी पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version