बहुमंजिले भवन में प्रवेश से पूर्व हुआ पूजन
/रफोटो फारवार्डेड :::::::::बहेड़ी . बीएमए कॉलेज में राज्य सरकार एवं यूजीसी से बने कई बहुमंजिले भवनों में गृह प्रवेश से पूर्व गुरुवार को भगवान की पूजा की गयी. यजमान प्रधान सहायक मन्ना प्रसाद सिंह बने. पंडित उमेश झा ने विधानपूर्वक सत्यनारायण भगवान की पूजा एवं कथा का वाचन किया. बाद में हुए होम में प्रधानाचार्य […]
/रफोटो फारवार्डेड :::::::::बहेड़ी . बीएमए कॉलेज में राज्य सरकार एवं यूजीसी से बने कई बहुमंजिले भवनों में गृह प्रवेश से पूर्व गुरुवार को भगवान की पूजा की गयी. यजमान प्रधान सहायक मन्ना प्रसाद सिंह बने. पंडित उमेश झा ने विधानपूर्वक सत्यनारायण भगवान की पूजा एवं कथा का वाचन किया. बाद में हुए होम में प्रधानाचार्य डा.आरएन सिंह सहित शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों ने आहूति दी. एक फरवरी को कला, विज्ञान एवं बीएड संकाय के भवनों में सभी विभाग अपने अपने कमरों में शिफ्ट कर दिये जायेंगे. प्रशासनिक भवन सहित अन्य भवनों एवं कक्षों में नामपट्ट लगाने का काम शुरु कर दिया गया है. इसको लेकर छात्रों के अलावे शिक्षक एवं कर्मचारियों में भी नये भवन में प्रवेश की तैयारी शुरु कर दी है.