माता-पिता पर जानलेवा हमले की प्राथमिकी
सोने का चेन और रूपये छीनने का भी लगाया आरोप कमतौल. कमतौल निवासी महादेव यादव,भोला यादव,मुखिया देवी,नीरो देवी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया गया है़ आरोप लगाया है की आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए पटक कर कुदाल से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया़ मारपीट के क्रम में […]
सोने का चेन और रूपये छीनने का भी लगाया आरोप कमतौल. कमतौल निवासी महादेव यादव,भोला यादव,मुखिया देवी,नीरो देवी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया गया है़ आरोप लगाया है की आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए पटक कर कुदाल से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया़ मारपीट के क्रम में गले से एक भर सोने का चेन और पोकेट से पांच सौ रूपये निकाल लिया़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की महादेव यादव के ही एक पुत्र अमरनाथ यादव द्वारा दिए गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है़ अनुसंधान के बाद कार्रवाई होगी़