Darbhanga News: रि-काउंसेलिंग के लिए बुलाये गये 299 शिक्षक अभ्यर्थी, 13 रहे गैरहाजिर
Darbhanga News:एमएल एकेडमी परिसर में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की रि-काउंसेलिंग गुरुवार को शुरू हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. एमएल एकेडमी परिसर में सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की रि-काउंसेलिंग गुरुवार को शुरू हुई. अभिलेख सत्यापन को लेकर देर शाम तक शिक्षक अभ्यर्थी परिसर में डटे रहे. पीओ सह नगर बीइओ कृतिका वर्मा, प्रधान लिपिक परवेज अहमद लगातार काउंटरों के निरीक्षण के क्रम में अभ्यर्थियों से जानकारी लेते एवं प्रतिनियुक्ति कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते रहे. कुल 05 काउंटर पर टाइम स्लॉट के अनुसार 299 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें से 286 उपस्थित हुए. 13 शिक्षक अभ्यर्थी काउंसेलिंग में शामिल नहीं हुए. उपस्थित में से तीन का अभिलेख मिसमैच हो गया.
लगाया गया था हेल्प डेस्क
अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिये परिसर में हेल्प डेस्क लगाया गया है. अभ्यर्थियों के लिये बुनियादी सुविधा की व्यवस्था की गयी है. हेल्प डेस्क लगातार अभ्यर्थियों की मदद की दिशा में तत्पर दिखा. किसी कारणवश अभ्यर्थी के पास मूल दस्तावेज अथवा ओटीपी सत्यापन के लिए आधार लिंक्ड मोबाइल नहीं होने से अभिलेख सत्यापन में परेशानी को देख अभ्यर्थियों को छूट दी गई थी, कि निर्धारित अवधि तक किसी भी माध्यम से मूल दस्तावेज अथवा आधार लिंक्ड मोबाइल मंगवा लें.अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी की झलक
अभिलेख सत्यापन के उपरांत अभ्यर्थियों के चेहरे पर खुशी की झलक दिख रही थी. अभ्यर्थी ममता कुमारी ने बताया कि पूर्व की काउंसेलिंग में उपस्थिति के बावजूद आधार एवं मैट्रिक प्रमाण पत्र में अंकित नाम मिसमैच होने से निराश होकर जाना पड़ा था. उस समय वहां मौजूद डीपीओ ने भरोसा दिया था कि रि काउंसेलिंग में अभिलेख सत्यापित हो जाएगा. जिस वजह से मिसमैच हुआ, उस त्रुटि को अवश्य सुधार करा कर रख लें. शिक्षक अभ्यर्थी परमेश्वर झा ने बताया कि पूर्व की काउंसेलिंग में आधार लिंक्ड मोबाइल घर पर ही भूल जाने के कारण ओटीपी का सत्यापन नहीं हो पाया था. इस कारण निराशा हाथ लगी थी.आधार लिंक्ड मोबाइल साथ रखें
डीइओ समर बहादुर सिंह ने बताया किरि- काउंसेलिंग स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रही है. अभ्यर्थियों से कह रखा गया है कि वे सभी मूल दस्तावेज एवं आधार लिंक्ड मोबाइल साथ रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है