ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बावजूद सड़क निर्माण कार्य गतिशील

बेनीपुर. ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेनीपुर के अभियंताओं एवं संवेदक के अडि़यल रवैया के कारण प्रखंड के नवादा-पंचवटी चौक से गौरैया स्थान तक ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद निर्माण कार्य चलता रहा. ज्ञात हो कि इस सड़क निर्माण के में ही बरती जा रही अनियमितता की शिकायत विभाग को मिली थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

बेनीपुर. ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेनीपुर के अभियंताओं एवं संवेदक के अडि़यल रवैया के कारण प्रखंड के नवादा-पंचवटी चौक से गौरैया स्थान तक ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद निर्माण कार्य चलता रहा. ज्ञात हो कि इस सड़क निर्माण के में ही बरती जा रही अनियमितता की शिकायत विभाग को मिली थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद कांगे्रस नेता बबलू अपने समर्थकों के साथ कार्यपालक अभियंता क ार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. अभियंता द्वारा वार्त्ता कर तत्काल क्वालिटी कंट्रोल से जांच करने का आदेश देते हुए जांच रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश संवेदक को दिया. इस आलोक में महज तीन दिन कार्यबंद रहा और चौथे दिन से कार्य पुन: पूर्व की भांति चलने लगा. इससे आक्रोशित हो धरनार्थियों ने कार्यालय पहुंच जमकर बवाल काटा तथा आत्मदाह करने तक का हाई वोल्टेज ड्रामा किया और इसकी सूचना पाते ही बहेड़ा थाना पुलिस तथा एसडीओ के आदेश पर कार्यपालक अधिकारी रमेश कुमार उक्त कार्यालय पहुंच मामले से अवगत हुए. इसके बावजूद निर्माण कार्य चलता रहा. थक हार कर कांगे्रस नेता बबलू ने डीएम के जनता दरबार पहंुचे. जिसके आलोक में उक्त जांच प्रक्रि या प्रारंभ हुआ है. देखना है आगे क्या होता है यह ग्रामीणों में चर्चा का विषय है.

Next Article

Exit mobile version