शिविर में 96 की विकलांगता जांच
फोटो संख्या- 16 व 17परिचय- शिविर में जांच करते चिकित्सक व उपस्थित लोग सदर. जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को प्रखंड प्रशिक्षण भवन में विकलांगता जांच शिविर आयोजित हुआ. इसमें कुल 96 विकलांगों की चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच की गयी. हालांकि टीम में शामिल सदस्यों के मुताबिक इसमें करीब दो दर्जन को ही प्रमाण […]
फोटो संख्या- 16 व 17परिचय- शिविर में जांच करते चिकित्सक व उपस्थित लोग सदर. जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को प्रखंड प्रशिक्षण भवन में विकलांगता जांच शिविर आयोजित हुआ. इसमें कुल 96 विकलांगों की चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच की गयी. हालांकि टीम में शामिल सदस्यों के मुताबिक इसमें करीब दो दर्जन को ही प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा सका. शेष बचे विकलांगों को शनिवार को निर्गत किया जायेगा. वहीं शिविर के दौरान कई मरीजों को डीएमसीएच भी रेफर कर दिया गया. वहां मौजूद डॉ बीके ठाकुर ने बताया कि रेफर किये गये मरीजों को 3 फरवरी को डीएमसीएच में जांचकर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर डीएमसीएच के डॉ आरके रजक, डॉ राम आशीष यादव व डॉ देव सहित बीडीओ संतोष कुमार सुमन, पीएचसी प्रभारी डॉ एसी मिश्र व व्यवस्थापक देवेंद्र शर्मा व गंगा झा आदि मौजूद थे.