स्मार्ट सिटी बनेगा दरभंगा, केन्द्र को भेजा गया प्रस्ताव
दरभंगा . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी में दरभंगा भी शामिल हो गया है. बनारस, इलाहाबाद, कानपुर के साथ साथ दरभंगा भी स्मार्ट सिटी बनेगा. पहले फेज में देश के विभिन्न राज्यों के लिए स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करने के लिए राज्य सरकारों से मांगे गये प्रस्ताव में दरभंगा का […]
दरभंगा . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी में दरभंगा भी शामिल हो गया है. बनारस, इलाहाबाद, कानपुर के साथ साथ दरभंगा भी स्मार्ट सिटी बनेगा. पहले फेज में देश के विभिन्न राज्यों के लिए स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करने के लिए राज्य सरकारों से मांगे गये प्रस्ताव में दरभंगा का नाम भी केन्द्र को भेजा गया है.
उक्त बातें खुद सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने कही. वे दरभंगा में विभाग के द्वारा 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह के अवसर पर संबोधित करते हुए कही. श्री चौधरी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पहले चरण में राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालयों का प्रस्ताव भेजा गया है.
इसमें दरभंगा भी शामिल हैं. स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित हो जाने पर यहां की समस्याएं स्वत: खत्म हो जायेगी. शहरवासियों को चिकनी सड़क, स्वच्छ पेयजल, बेहतर साफ सफाई, यातायात के उन्नत साधन, ड्रेनेज, बिजली समेत अन्य तमाम सुविधाएं मुहैया होंगे जो स्मार्ट सिटी के लिए जरुरी है. बता दें कि मिथिलांचल का केन्द्र बिंदु दरभंगा हैं. साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक एवं बौद्धिक रुप से समृद्ध दरभंगा की अपनी विशिष्ट पहचान रही है. स्मार्ट सिटी के रुप में दरभंगा को शामिल किये जाने से मिथिलांचल को बहुत बड़ा तोहफा मिल जायेगा.