त्रिदिवसीय मिथिला महोत्सव चार से
दरभंगा. मैथिली लोक संस्कृति मंच के तत्वावधान में आगामी 4 फरवरी से तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव का आयोजन होगा. शुक्रवार को स्वयंप्रभा निकुंज में डॉ चंद्रकांत मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी. इसमें मंच के महासचिव उदय शंकर मिश्र ने बताया कि पहले दिन उद्घाटन सत्र के […]
दरभंगा. मैथिली लोक संस्कृति मंच के तत्वावधान में आगामी 4 फरवरी से तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव का आयोजन होगा. शुक्रवार को स्वयंप्रभा निकुंज में डॉ चंद्रकांत मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी. इसमें मंच के महासचिव उदय शंकर मिश्र ने बताया कि पहले दिन उद्घाटन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. दूसरा दिन का आयोजन पूरी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रहेगा. वहीं अंतिम दिन कवि सम्मेलन व भारत-नेपाल की मिथिला-मैथिली विकास विषयक विचार गोष्ठी होगी. बैठक में चंद्रेश, वासुकीनाथ झा, डॉ जयशंकर झा, चौधरी हेमचंद्र राय, राम कुमार झा आदि मौजूद थे.